हरियाणा में 184 नए मामले, राज्य में बढ़ रहा कोरोना का कहर, गुरुग्राम-फरीदाबाद से आए सबसे ज्यादा मामले

By: Jun 7th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़- हरियाणा में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां गुरुग्राम व फरीदाबाद में करीब 59 फीसदी मामले हैं। दोनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा 2220 पर पहुंच चुका है। अकेले गुरुग्राम में 1693 और फरीदाबाद में 581 संक्रमित हैं। यही नहीं शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण के केस आ रहे हैं। प्रदेश के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना दस्तक दे चुका है। प्रदेश में 32 मरीजों की हालात भी नाजुक बनी हुई है। इनमें 10 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं, तो 22 वेंटीलेटर पर हैं।   शनिवार के बुलेटिन के मुताबिक, 9 जिलों में 184 संक्रमित मिले। इनमें सोनीपत में 81, गुरुग्राम में 76, पलवल में 11, हिसार व पानीपत में 4-4, जींद और फतेहाबाद में 3-3, अंबाला और यमुनानगर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। जबकि झज्जर में 4 और जींद में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1,39,566 पर पहुंच गया है, जिसमें 1,30,501 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 5284 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.82 फीसदी पर पहुंच गया। रिकवरी 32.13 तथा डबलिंग रेट 7 दिन पर पहुंच गया है। वहीं, राज्य में प्रत्येक 10 लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा भी 5506 पर पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App