बालू शिफ्ट किए कोरोना पॉजिटिव

By: Jun 6th, 2020 12:20 am

चंबा –जिला चंबा में गुरुवार रात कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को उपचार हेतु संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र से जिला कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट कर दिया है। जहां इन दोनों को आगामी दस दिनों के लिए चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। इस अवधि के उपरांत इन दोनों के फालोअप सैंपल लेकर जांच हेतु दोबारा टांडा मेडिकल कालेज भेजे जाएंगे। इन मरीजों के कोविड केयर सेंटर में दाखिल होने के साथ ही जिला में एक्टिव केस की संख्या पंद्रह हो गई है।  गुरूवार देर रात चंबा जिला में दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। इनमें तिब्बतियन मूल का व्यक्ति दिल्ली, जबकि तीसा का युवक हरियाणा के सोनीपत से लौटा था। इनमें एक को केवीके बनीखेत के संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र और एक को तिब्बतियन कालोनी के क्वारंटाइन केंद्र में क्वारंटीन किया गया था। जहां बुधवार को इन दिनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। गुरूवार देर शाम पहुंची रिपोर्ट में इन दोनों के सैंपल पॉजिटिव आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों को शुक्रवार सवेरे जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर उपचार आरंभ कर दिया है। बतातें चलें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से कुल 199 सैंपल जांच हेतु भेजे थे। इसमें 197 सैंपल नेगटिव और दो पॉजिटिव पाए गए थे। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर बालू में रखा गया है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या तेरह से बढ़कर पंद्रह हो गई है। उन्होंने बताया कि चौदह का जिला कोविड केयर सेंटर और एक तिब्बतियन मूल महिला को सिविल अस्पताल डलहौजी में निगरानी के लिए रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App