बंबर ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज, अंशुल आत्महत्या प्रकरण से जुड़े मामले में चार और लोगों पर कसा शिकंजा

By: Jun 30th, 2020 12:06 am

बिलासपुर के अंशुल आत्महत्या प्रकरण से जुड़े मामले में चार और लोगों पर कसा शिकंजा

पद्धर – द्रंग विधानसभा के तहत आत्महत्या करने वाले बिलासपुर के अंशुल की मौत के मामले में नया मामला जुड़ गया है। अंशुल की मौत के बाद आरोपों में घिरे में बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अंशुल की मौत के मामले में द्रंग पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने वायरल हुए वीडियो व अंशुल द्वारा मरने से पहले किए लाइव वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की है। इसके तहत पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के अलावा एक कारोबारी तोता राम, अंशुल पवार, दीपक और गौरव शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इन चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व 120 बी के तहत तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे थे और परिजन भी जांच की मांग कर रहे थे। इसे लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की भी मांग की थी।  बता दें कि बीते गुरुवार को बिलासपुर जिला के इस युवक ने घर से बिना बताए पद्धर क्षेत्र में पहुंचकर जहर खाकर जान दे दी थी। इस युवक की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को युवक ने ही मरने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया था। वीडियो में अंकुश ने पूर्व विधायक व अन्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। अंशुल ने कहा था उसे छह माह से प्रताडि़त किया जा रहा है और उसे भी अभिनेता सुशांत राजपूत की तरह मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यही नहीं, वीडियो में अंशुल ने कुछ लोगों के नाम भी लिए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले को प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मान कर कार्रवाई की थी, लेकिन इस मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में पुलिस ने दो वीडियो को आधार बनाते हुए कार्रवाई की है। इसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App