बेफिक्र रहें, आपको डरने की जरूरत नहीं

सांगला- सांगला किन्नौर लदाख के गलवान घाटी में हुई खूनी संधर्ष में देश के बीस जवानो के शहादत के बाद लदाख और किन्नौर के कई तिब्बत सीमा के साथ लगते क्षेत्रों मे लोग भय के माहौल में जी रहे थे कि कही हमें गांव से माइग्रेट कर दुसरें क्षेत्रो में पलायन न करवाए इसी दौरान एसपी किन्नौर एस आर राणा ने किन्नौर जिले के सीमांत क्षेत्रो पूह, सांगला, मुरंग तीन पुलिस थानो  और पुह खड्डड के यंगथंग चौकी के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों नेसंग,नमज्ञा, शलखर, चांगो, पूह, ठंगी लड्डबर,कुन्नोचारंग, रक्छम और छितकुल के हजारों की आवादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर लोगों को जागरूक करवाया कि वे जिले में चीन और भारत के विवाद को लेकर क्षेत्र में अफवाए न फैलाए तीन दिनों तक चल रही पुलिस प्रशासन के इस विशेष मुहीम को शनिवार को एसपी किन्नौर ने सांगला तहसील के सीमा से लगते अंतिम गांव छितकुल, रक्छम और सांगला में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्व प्रथम सीमा से सटे गांव रछम में पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बैठक की । इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में किसी भी तरह की अभी कोई तनाव और भय का माहौल नही हैं सीमांत क्षेत्र के लोगों को बेबजह चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इसके बाद एसपी किन्नौर ने सीमा से सटे गांव छितकुल गा्रम पंचायत पहुंचे जहा पर उन्होंने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, युवक मंडल, महिला मंडल और सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सीमा के साथ रहने वाले लोगों को युद्ध जैसी स्थिति को लेकर बिलकुल भय का माहौल नहीं बनाना होगा। क्योंकि देश से स्थिति सामान्य बनी है। क्षेत्र के लोगों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी होगी व भेड़ पालक सहीत स्थानीय लोगों को सीमा के साथ लगते क्षेत्र में भ्रमण न करने की अपील की । इसके बाद एसपी किन्नौर ने र्प्यटन स्थल सांगला के लोक निर्माण विश्राम गृह में पंचायत के जनप्रतिनिधयों और व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़ी बातों के साथ टै्रफिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ भावानगर राजू, थाना प्रभारी सांगला मोहन सिंह, मुखय आरक्षी सरजू नेगी, प्रधान सांगला सचिन नेगी, प्रधान कामरू, विक्रम, व्यापार मंडल प्रधान चंद्रशेखर नेगी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।