बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की जड़ें गहरी, सुशांत सिंह राजपूर के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

By: Jun 20th, 2020 12:05 am

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद कोई नई बात नहीं है। जब से फिल्में बननी शुरू हुई तब से इंडस्ट्री में भी भाई-भतीजावाद ने धीरे-धीरे जड़े जमानी शुरू की और आज इसकी जड़ें गहरी होकर वटवृक्षों का रूप ले लिया है। छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन का सफर छोटे समय में तय करने वाले स्मॉल टाउन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपॉटिज्म से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उस बहस ने जन्म ले ही लिया, जिसकी जड़ता पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जकड़ती जा रही है। वह जड़ता है भाई भतीजावाद या फिर कहें तो परिवारवाद। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश के युवाओं नेपोटिज्म नाम की मुहिम छेड़ दी है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओं ने नेपोटिज्म के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। युवाओं का आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार होने से उभरते सितारे सुशांत ने आत्महत्या की है। युवाओं ने सुशांत की मौत की सीबीआई से जांच की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App