भुंतर के वार्ड, खोखण-शुरड़ सील

By: Jun 6th, 2020 12:20 am

कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट-बफर जोन

कुल्लू –कोरोना पॉजिटिव के तीसरे मामले ने जिला कुल्लू को एक फिर बार हिलाकर रख दिया है। पहला मामला नेगेटिव होने के बाद कुल्लू जिला के लोगों ने राहत की सांस ली थी। अब भुंतर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला कोविड केयर सेंटर में महिला को आइसोलेट किया गया है। यहां पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन हैं। महिला पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन कुल्लू ने ग्राम पंचायत खोखन, ग्राम पंचायत शुरड़ और नगर पंचायत भुंतर के कुछेक वार्डों को सील कर दिया है। वार्डों को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि बीते गुरुवार को एक और मामला कोरोना पॉजिटिव का आया है। लगभग एक माह पूर्व शिमला से अपनी बेटी को साथ लेकर भुंतर के समीप शुरड़ पहुंची 29 वर्षीय महिला अपने चैकअप के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू आई, जहां लक्षण पाए जाने पर बुधवार को उसका सैंपल लिया गया। गुरुवार को देर सायं आई रिपोर्ट में महिला को पॉजिटिव पाया गया। इस संबंध में उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि महिला को कोविड केयर सेंटर कुल्लू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसकी बेटी को भी आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। गत माह शिमला के बाद बजौरा पहुंचने पर महिला की चिकित्सा जांच की गई थी और किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए थे। महिला को बेटी सहित घर में ही क्वारंटान किया गया था।  उपायुक्त ने कहा कि महिला के संपर्क में आए लगभग 16 प्राइमरी कांटैक्ट्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन सेवाओं की होगी छूट

उपायुक्त ने कहा कि शुरड़ पंचायत के वार्ड नंबर दो और छह,  खोखण पंचायत का वार्ड नंबर नौ तथा नगर पंचायत भुंतर के वार्ड नंबर चार को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसी प्रकार शुरड़ पंचायत के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच और सात तथा नगर पंचायत भुंतर के वार्ड नंबर पांच को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही अनुमति होगी। इस जोन में फलसब्जी व राशन आदि की होम डिलीवरी की जाएगी। इस संबंध में खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इस जोन में मेडिकल सर्विलांस रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App