चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के लगातार आ रहे मामले, रविवार सुबह दो पॉजिटिव मामले आए सामने

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मामले लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं। रविवार सुबह भी दो पॉजिटिव मामले सामने आए। इन दो मरीजों में मनीमाजरा का रहने रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है और दरिया की रहने वाले 33 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है। महिला जीएमसीएच-16 में एडमिट है। चंडीगढ़ में अब एक्टिव मामलों की संख्या 37 हो गई है। चंडीगढ़ में अब तक कुल 315 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शहर में अब तक पांच लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। शहर में अभी तक 273 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। उधर मोहाली जिले के खरड़ कोर्ट की सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल रविवार को कोरोना पॉजिटिव आय है। मोहाली में अब एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है और कुल 127 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 108 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।