चीन के प्रोडक्ट्स का करें बहिष्कार

सोलन – चीन हमेशा से ही धोखेबाज पड़ोसी रहा है और इस बार भी उसने धोखेबाजी से ही हमारी सेना के जांबाजों को मारा है। इस जघन्य अपराध का चीन को कड़े से कड़ा जवाब देना चाहिए। यह कहना है सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का। वे सोलन के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन ने जो किया उससे पूरे देश में आक्रोश है और अब समय आ गया है कि हम सभी को चीन के सभी प्रोडक्ट्स सहित उनके साथ किए गए सभी प्रोजेक्ट्स का पूर्णतः बहिष्कार करना चाहिए। चीन ही कोरोना संक्रमण का उद्गम स्थल है, जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है। इसी संक्रमण से ध्यान हटाने के लिए चीन अब भारत के साथ इस तरह की हरकत पर उतारू है। विगत छह जून को दोनों पोस्ट कमांडरों के बीच हुई बातचीत में दोनों सेनाओं को पीछे हटाने पर निर्णय लिया गया था, लेकिन एक बार फिर से चीन ने धोखा देते हुए हमारे जांबाज सेना अधिकारियों व जवानों की हत्या की है। कर्नल शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि  सामरिक व कूटनीतिक दृष्टि से इस अपराध का बदला लेना चाहिए। स्थानीय मंत्री द्वारा लॉकडाउन में विधायक के जनता से दूर रहने के प्रश्न पर कर्नल शांडिल ने कहा कि मैं पहला विधायक था जिसने महामारी के दौरान जनता का सेनेटाइजर, मास्क व अन्य आवश्यक सामान को पहुंचाने के लिए अपनी निधि से दस लाख रुपए जारी किए थे। रही बात जनता के बीच जाने की तो, मन बहुत था लेकिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुआ घर से पल-पल की जानकारी लेता रहा।