कोरोना वायरस से जंग में दवा बनेगा आरोग्य संदेश,  स्पेशल मिठाई बाजार में उतारने की तैयारी में पश्चिम बंगाल सरकार

By: Jun 30th, 2020 12:05 am

 स्पेशल मिठाई बाजार में उतारने की तैयारी में पश्चिम बंगाल सरकार, शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा

 गाय के दूध से बने छेने में सुंदरबन के शहद को मिलाकर की जाएगी तैयार

कोलकाता – बंगाली मिठाइयों के शौकीनों के लिए कोविड-19 की महामारी के बीच अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल सरकार स्पेशल ‘संदेश’ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है, जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा करता है। इसमें सुंदरबन के शहद का इस्तेमाल किया जाएगा। पशुधन संसाधन विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि गाय के दूध से बने छेने में सुंदरबन के शहद को मिलाकार ‘आरोग्य संदेश’ बनाया जाएगा, जिसमें तुलसी का अर्क भी मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी कृत्रिम स्वाद नहीं मिलाया जाएगा और आरोग्य संदेश कोलकाता और पड़ोसी जिलों में विभाग के बिक्री केंद्रों से बेचा जाएगा। अधिकारी का दावा है कि यह संदेश प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ाएगा, लेकिन यह कोविड-19 को ठीक करने के लिए नहीं होगा। इससे पहले कोलकाता में मिठाइयों की एक प्रतिष्ठित स्वीटचेन ने बाजार में स्पेशल संदेश पेश किया था। उनका दावा था कि यह संदेश शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। मिठाई का नाम इम्युनिटी संदेश है, जिसमें 15 जड़ी-बूटियां और मसाले हैं। इनमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलाइची शामिल है। शॉपचेन के मालिक ने बताया था कि यह कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने का काम करेगा।

दो महीने में आएगी बाजार में

सुंदरबन मामलों के मंत्री मांतुराम पखीरा ने कहा कि आरोग्य संदेश बनाने के लिए शहद को पीरखली, झारखली और सुंदरबन के अन्य इलाकों से एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से भंडारण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि संदेश को अगले दो महीनों में बाजार में उतार दिया जाएगा और इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App