डाढ में तूफान से गिरा पेड़

बारिश ने बरपाया कहर; बिजली की तारें टूटी, पोल भी धड़ाम

श्रीचामुंडाजी –श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगते गांव डाढ़ में गुरुवार रात मूसलाधार बारिश व  तूफान आने के कारण एक पेड़ सड़क पर गिर गया। डाढ़ में बने कोविड-19 सेंटर जालंधर धर्मशाला के पास एक पेड़ जड़ों से उखड़ कर बिजली की तारों को तोड़कर सड़क पर आ गिरा, जिसके कारण बिजली का एक खंभा टूट गया और चारों तरफ  अंधेरा छा गया। यहां पर कोविड-19 सेंटर डाढ़ में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए पुलिस जवान का कहना है कि जैसे ही यह पेड़ बिजली की तारों के ऊपर गिरा खंभे के साथ जगह-जगह से बिजली की तारें टूट गई, जिससे सड़क में गिरे पेड़ में भी करंट आ गया । विभाग को इसकी सूचना देने पर इसके कनेक्शन को काटा गया, ताकि किसी अनहोनी होने से बचा जा सके। वहीं, रात को बिजली गुल हो जाने के कारण जालंधर धर्मशाला में रखे मरीजों ने  बत्ती गुल हो जाने के कारण हमें सांस लेने में तकलीफ  की शिकायत की है। वहीं, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सुबह दस बजे बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि शाम तक बिजली को चालू कर दिया जाएगा।