डीएवी कालेज अमृतसर में एमओओसी पर चर्चा

अमृतसर – डीबीटी के स्टार कालेज योजना के तहत डीएवी कालेज अमृतसर के कम्प्यूटर साइंस और आईटी विभाग ने डिवेलपमेंट ऑफ ओन एमओओसी कोविड-19 के बाद शिक्षा के नए मानक पर ई-कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में कालेज के विभिन्न विभागों के कुल 70 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। ई-कार्यशाला के मुख्या वक्ता डा. प्रतीक भाटिया एसोसिएट प्रोफेसर थापर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  पटियाला थे। कार्यशाला की शुरुआत में एमओओसी प्लेटफार्म  के महत्त्व के बारे में और कैसे इसे ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के विकास में उपयोग किया जा सकता है, पर चर्चा की गई। डा. भाटिया ने कहा कि एमओओसी अपने आईसीटी कौशल को उन्नत करने के लिए एक प्रभावी ऑनलाइन उपकरण है, जिसे जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए  उपयोग किया जा सकता है। सत्र के अंत में, मुख्या वक्ता द्वारा स्टाफ सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए। प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार ने कहा कि संकट के समय नकारात्मक विचार व्यक्ति को घेर सकते है।