देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.44 अरब डालर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर, रिजर्व बैंक जारी किए आंकड़े

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ता हुआ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 3.44 अरब डालर बढ़कर 493.48 अरब डालर हो गया। इसमें लगातार पांचवें सप्ताह वृद्धि हुई है। इससे पहले 22 मई को समाप्त सप्ताह में यह 3.01 अरब डालर बढ़कर 490.04 अरब डालर रहा था, जो उस समय का सर्वाधिक स्तर था। विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.50 अरब डालर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 455.21 अरब डालर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 9.7 करोड़ डालर घटकर 32168 अरब डालर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डालर बढ़कर 4.16 अरब डालर पर पहुंच गई, जबकि विशेष आहरण अधिकार 1.43 अरब डालर पर स्थिर रहा।