गलती से भी न जाएं सेल्फी खींचने

By: Jun 6th, 2020 12:18 am

एसडीएम बोले, सावडा कुड्डू प्रोजेक्ट की मनोरम झील से लोगों को एहतियात बरतना जरूरी

रोहडू-सरस्वती नगर में एचपीपीसीएल के निर्माणाधीन सावडा कुड्डू मेगावाट हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा। परियोजना को अंतिम रूप देते हुए इन दिनों टनल की टेस्टिंग चली है। इसके लिए डैम में पानी पूरा भरा जा रहा है। जिससे डैम में पानी भरने से बड़ी झील बन रही है। एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि यह दृश्य मनमोहक जरूर है, जो भी इधर से गुजरता है, वह रुके बिना नहीं रह पाता। लोगों से आग्रह है कि झील के निकट न जाएं, अत्यधिक नजदीक जाकर सेल्फी अथवा फोटोग्राफी न करें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। थोड़ी सी असावधानी भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि परियोजना के बैराज के आसपास फिसिंग का काम अभी प्रगति पर है। हालांकि प्रोजेक्ट अथारिटी को आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन हम सभी की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App