घाटे पर चल रहे रूटों को बंद करेगा निगम

सरकाघाट – सरकाघाट एचआरटीसी प्रबंधन ने ऐसे रूटों को बंद करने की तैयारी कर ली है, जिनमें नाममात्र सवारियां ही सफ र कर रही हैं। सरकाघाट के बहुत से रूट ऐसे हैं, जिन रूटों पर बसें तो चल रही हैं, लेकिन सवारियां नाममात्र होने से इन बसों के तेल का खर्च भी नहीं निकल रहा है। ऐसे में प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि डिपो के ऐसे रूटों को बंद कर दिया जाएगा, जो कि घाटे पर चल रहे हैं। डिपो द्वारा अनलॉक वन के बाद कुल 117 रूटों पर अपनी बसें चलाई गई हैं। हर दिन बसों में कोई कमाई नहीं हो रही। मसलन कुछ रूटों पर तो दो या तीन ही सवारियां बैठ रही हैं, जिससे घाटा उठाना पड़ रहा है। एचआरटीसी प्रबंधन की मानें तो अनलॉक वन के छठे दिन तक अधिकतर बसों में केवल सुबह और शामकार्यालयों में जाने वाले कर्मचारी ही सफर कर रहे हैं। सवारियों की संख्या बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है।  इन रूटों पर सवारियों की संख्या नहीं बढ़ी तो इन रूटों पर जाने वाली बसों को बंद कर दिया जाएगा। इस बारे में आरएम नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही ऐसे रूटों को बंद कर दिया जाएगा, जो कि घाटे पर चल रहे हैं।