आसमानी बिजली से गोशाला राख

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले मवेशी, लकड़ी-तूड़ी स्वाह

ज्वालामुखी –ज्वालामुखी की समीपवर्ती पंचायत रैंखा के गांव मतिया में एक पशुशाला पर आसमानी बिजली गिरने से आग लग जाने का मामला सामने आया है। पशुशाला में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सबसे पहले लोगों ने साहस का परिचय देते हुए पशुशाला के  अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला व बाद में आग पर काबू पाया । रैंखा के गांव मतिया में पुरषोत्तम चंद की पशुशाला में आसमानी बिजली गिरने से आग लग गई। बताता जा रहा है कि जिस समय यहां आग लगी उस दौरान गोशाला में सात सात बकरियां व दो भैंसे बंधी हुई थी। इस आगजनी की घटना से यहां रखी इमारती लकड़ी व  मवेशियों के लिए रखी तूड़ी भी इस आग की चपेट में आ गई।  वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान व पटवारी ने गोशाला का निरीक्षण किया। लोगों ने विधायक रमेश धवाला से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार की मदद की जाए।