ग्रांफू-सुमदो सड़क की नई अधिसूचना पर बवाल

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

केलांग – सीमा पर चीन के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच सामारिक दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण ग्रांफू-सुमदो सड़क को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां बीआरओ ने अब ग्रांफू-सुमदो सड़क की बहाली का कार्य रोक दिया है, वहीं दूसरी तरफ शनिवार को बीआरओ के मजदूरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काजा में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ऐसे में ग्रांफू-सुमदो सड़क पर लाहुल-स्पीति में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। एक तरफ स्पीति के स्थानीय लोगों ने सरकार द्वारा जारी की गई ग्रांफू-सुमदो सड़क को पीडब्ल्यूडी के हवाले करने की अधिसूचना का विरोध किया है, वहीं अब बीआरओ के मजदूरों की लेवर कमेटी के सदस्यों ने भी इसके विरोध में शनिवार से एडीसी काजा के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बीआरओ की लेवर कमेटी के सदस्यों ने कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में जहां सरकार के खिलाफ काजा में प्रदर्शन किया, वहीं इस दौरान सरकार को दो टूक शब्दों में भी यह कहा कि जब तक ग्रांफू-सुमदो सड़क को बीआरओ के पास ही रखने की अधिसूचना सरकार जारी नहीं करती, तब तक लेवर कमेटी का आंदोलन नहीं रुकेगा। कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वह सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि नई अधिसूचना को रद्द किया जाए और बीआरओ के अधीन काम कर रहे मजदूरों से उनका रोजगार न छीना जाए।  मजदूरों ने दो टूक शब्दों में सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया, तो स्पीति में स्थानीय लोगों के साथ मिल उक्त आंदोलन को बढ़े पैमाने पर किया जाएगा। उधर, लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि स्पीति में जहां ग्रांफू-सुमदो सड़क के मसले पर लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं, वहीं कांग्रेस भी लोगों व मजदूरों की मांग का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति कांग्रेस भी सरकार से यह मांग करती है कि ग्रांफू-सुमदो सड़क को बीआरओ के पास ही रखा जाए, ताकि आने वाले समय में सड़क अच्छी तरह बनकर तैयार हो सके। बता दें कि बीआरओ ने भी ग्रांफू-सुमदो सड़क की बहाली का कार्य फिलहाल बंद कर दिया है। बहरहाल स्पीति में शनिवार को मजदूरों ने जहां सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, वहीं ग्रांफू-सुमदो सड़क बीआरओ के पास रखने की मांग को लेकर भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App