हरियाणा में 381 नए केस, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 14210 पहुंचा, सोमवार को 585 ने दी कोरोना को मात

By: Jun 30th, 2020 12:10 am

चंडीगढ़ – हरियाणा में सोमवार को 381 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित का आंकड़ा 14210 पहुंच गया। नौ मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। 75 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 58 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं, तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। सोमवार को 585 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। प्रदेश में रिकवरी रेट 66 फीसद के पार कर गया है, तो डबलिंग रेट 15 दिन पर पहुंच गया है। यही नहीं पॉजिटिव रेट में 0.3 फीसद की गिरावट आई है। 18 जिलों में 381 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई। हालांकि, इसमें से 9502 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 44761 नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 134 संक्रमित मिले, तो गुरुग्राम में 102, रेवाड़ी में 31, करनाल व पानीपत में 18-18, सोनीपत में 13, फतेहाबाद में 12, कैथल व झज्जर 9-9, सिरसा में 7, नूंह व अंबाला में 5-5, हिसार व रोहतक में 4-4, जींद व नारनौल में 3-3 तथा पलवल व कुरुक्षेत्र में 2-2 मरीज मिले। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें, तो फरीदाबाद से 274, गुरुग्राम से 135, सोनीपत से 51, झज्जर से 30, करनाल से 22, अंबाला से 17, पंचकूला से 16, नारनौल से 9, हिसार से 8, रेवाड़ी से 7, नूंह में 5, कुरुक्षेत्र से 4, पलवल, पानीपत व सिरसा से 2-2 तथा फतेहाबाद से एक घर लौटा। वहीं गुरुग्राम में 6, फरीदाबाद में 2 तथा नारनौल में एक मरीज ने दम तोड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App