हथिनी की हत्या करने वालों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

मंडी – भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड से मनोनीत जिला पशु कल्याण अधिकारी एमएल पटियाल ने केरल राज्य के पलक्कड़ जिला में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस तरह पशुओं के खिलाफ की क्रूरता के लिए केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पशुओं के खिलाफ ऐसे आपराधिक कृत्य किसी मनुष्य की सोची समझी हत्या के काम से किसी भी तरह अलग नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले के साथ-साथ केरल में रह रहे अन्य 500 हाथियों की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी के आदेश जारी करने चाहिएं। उन्होंने बताया कि विगत में आंध्र प्रदेश वन्य जीव अपराध जांच दल ने पाया है कि  हाथियों की हालत बहुत दायनीय है। उक्त स्थान पर हाथियों की मौत का तांता लगा रहता है। केंद्र सरकार को जल्द सभी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए। जांच में अगर किसी हाथी के स्वास्थ्य की हालत ठीक नहीं होती है, तो तुरंत हाथी के उपचार के लिए अपने कब्जे में लेना चाहिए। वहीं, उक्त आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले मालिक के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए। इस बाबत भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड भी अपनी इस क्रूरता के खिलाफ भागीदारी सुनियोजित करे, ताकि आगामी इस प्रकार की क्रूरता किसी भी पशु के साथ न हो। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App