हिल ऑक स्कूल के छात्रों की फर्स्ट डिवीजन

By: Jun 12th, 2020 12:20 am

नेरचौक – बल्ह घाटी के डडौर स्थित हिल ऑक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अव्वल प्रदर्शन कर स्कूल तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल निदेशक रोशन लाल कपूर ने बताया कि पाठशाला के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के छात्र साहिल ने 643 अंक हासिल कर प्रथम, रिजुल 639 दूसरा स्थान तथा खेमराज ने 632 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं शिवांशी ने 629, मृदुल 628, मनप्रीत कौर 623, प्रणव विशिष्ट 622 तथा कोमल ने 609 अंक हासिल कर क्रमशः अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं। वहीं अन्य बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो अपना लोहा मनवाया है। स्कूल चेयरमैन कपिल सिंह सेन तथा स्कूल कमेटी सदस्यों ने बेहतरीन परिणाम आने पर सभी छात्रों उनके परिजनों तथा अध्यापकों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App