जानवरों के दाह गृह प्लांट का विरोध, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन

By: Jun 7th, 2020 12:04 am

चंडीगढ़-पांचवे दिन नगर निगम द्वारा जानवरों के जलाने के प्लांट के फैसले के खिलाफ  चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सड़कों पर उतर आए व साथियों सहित भूख हड़ताल पर बैठ गए, हालांकि इस दौरान सभी नेता लॉकडाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से जानू मालिक, आशीष गजनवी, विनायक बंगिया, साहिल दुबे, शाहबाज खान व सुखदेव सिंह भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लव कुमार का कहना है कि उनके क्षेत्र में पहले ही डंपिंग ग्राउंड है और एक गारबेज प्लांट लगा है। इस कारण यहां रहने वाले 3.4 लाख लोग बीमारियों से ग्रसित हैं। इसलिए यह प्लांट यहां लगाना लोगों को नरक में रहने को मजबूर करने वाला होगा। अगर प्रशासन को प्लांट यहां लगाना है, तो फिर डड्डूमाजरा, धनास और सेक्टर 25 में रहने वाले लोगों को उनकी प्रॉपर्टी की हिसाब से दोगुनी प्रॉपर्टी या जगह देकर चंडीगढ़ में ही कहीं और बसाया जाए। वही जानू मालिक ने कहा कि सांसद किरण खेर ने कहा था कि वह सांसद बनते ही सबसे पहले डंपिगं ग्राउंड को हटाएगी, पर वो शायद भूल बैठी हैं। उन्होंने प्रशासन से ये भी अपील की कि इसे इंडस्ट्रियल एरिया में बनाया जाए। इस मौके पर एरिया काउंसलर शीला फूल सिंह, दीपक लुबाना, रवि पराशर, उमेश कुमार (जप्पी) शानू खान, सुनील यादव, जीशान खान, डेनिश अली, आसिफ  अली और अन्य नेता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App