जरूरतमंदों में बांटने के लिए आईटीसी ने जालंधर प्रशासन को सौंपी जूस और दूध की बोतलें

जालंधर। एफएमसीजी के अंतर्गत आने वाली कंपनी आईटीसी ने शनिवार को जिला प्रशासन को 5064 बी नेचुरल जूस की बोतलें और 17610 सनफीस्ट वंडर मिल्क की बोतलें दी गई। एफएमसीजी के अंतर्गत वो कंपनियां आती है जो कि लोगों के जरूरत के सामान जैसे कि पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेयर केयर, फूड आइटम, डेयरी आइटम प्रोडक्ट्स का निर्माण करती हैं। आईटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास शर्मा और आईटीसी के वितरक पंकज अग्रवाल ने जूस और दूध की बोतलें जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र सिंह को सौंपी। श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन यह बिस्कुट जरूरतमंद और समाज के कमजोर वर्गों में बांटेगा, क्योंकि जिला प्रशासन जरूरतमंद और समाज के कमजोर वर्गों को ऐसी वस्तुओं को उन तक पहुंचाने के लिए प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।