कांगड़ा में कोरोना का शतक, तीन नए केस

जिला में 50 केस एक्टिव-50 लोग कोरोना को मात देकर पहुंचे घर  

धर्मशाला    –जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का शतक पूरा हो गया है। पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 101 पहुंच गया है। वहीं, कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन दो लोगों ने कोरोना के खिलाफ  जंग भी जीती है। कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे तक फिलहाल बढ़ तो रहा है पर अभी परिवार के सदस्यों में ही बढ़ रहा है। जिला के अधिकतर मामलों को देखें तो परिवार के एक सदस्य के बाद दूसरे को कोरोना ने डंक मारा है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इस सयम 50 केस एक्टिव हैं, तो 50 ही लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उपमंडल नूरपुर के कुल्हाल गांव का 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति 27 मई को दिल्ली से लौटा था। इस व्यक्ति का पुत्र पहले से ही पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत बैजनाथ में उपचाराधीन है। इसके अलावा नूरपुर उपमंडल के मिंजग्रां गांव के पति व पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इनका दो साल का बेटा पहले ही संक्रमित पाया गया था, जो बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है। इन दोनों में 34 वर्षीय युवक और 31 वर्षीय उसकी पत्नी शामिल है। ये दोनों अपने बेटे के साथ बीते 27 मई को दिल्ली से कांगड़ा लौटे थे। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमित के मामलों की संख्या 101 पहुंच गई है। दूसरी ओर कोरोना से जंग जीतने की राहत भरी खबर भी है। उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि गांव सरगुणी  का 35 वर्षीय युवक और पंचरुखी के बरोहल का 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन थे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।