कोरोना…नहीं खुलेंगे होटल

रिकांगपिओ-किन्नौर होटल एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाकार परिषद सदस्य शांता कुमार नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन को अनलॉक करने के निर्णय के साथ बहुत सारी रिहायतें दी। इसी बीच सरकार ने आठ जून से होटलों को भी खोलने का डिसीजन लिया है। हाल ही में दो जून को सैक्टरी टूरिज्म के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक करवाई गई। जिस में प्रदेश होटल एसोसिएशन के अलावा जिला पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक कर यह राय जननी चाही की। बैठक में किन्नौर होटल एसोसिएशन ने इसलिए रिजन्मेंट शो किया क्योंकि सरकार द्वारा हमें जो रिक्वायरमेंट दी गई है व बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड था। यदि हम उस आधार पर होटलों को खोलते है तो हमे जो नुकसान अब तक हुआ है उस से भी ज्यादा नुकसान आने वाले दिनों में होगा। बैठक में यह भी कहा गया था कि टूरिस्ट विथइन स्टेट के ही रहेंगे जो बिलकुल भी पॉसिवल नहीं है । किन्नौर में जो टूरिस्ट आते है व स्टेट का टूरिस्ट न होकर आउट ऑफ  स्टेट के टूटिस्ट होते हैं। ऐसे में यहां का बिजनेस शून्य रहेगा। यह भी बता दे कि यहा का पर्यटन गांव पर आधारित है और यहा के अधिकांश गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद कर रखा है। किन्नौर होटल एसोसिएशन ने सभी बातों का ध्यान रखते हुए फैसला लिया है कि जब तक अनुकूल परिस्थिति नहीं बन जाती तब तक हम होटल नहीं खोलेंगे। उधर, एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर डा. मेजर अविंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर टूरिज्म होटलज को नॉन टूरिज्म पर्पज के लिए खोलने के दिशा-निर्देश हुए थे। सरकार के इन सभी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर किन्नौर होटल एसोसिएशन के साथ बैठक हुई थी जिस में किन्नौर होटल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि फिलहाल अभी व अपने होटल्स को नही खोलेंगे।