खबर छपते ही अधिकारी पहुंचे घर

By: Jun 13th, 2020 12:20 am

करसोग – विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत काहणू में स्थित गुरबत  मैं बिना छत के मिट्टी वाले एक कमरे में दिन काट रहे छह सदस्य परिवार वाला समाचार ‘दिव्य हिमाचल’ की सुर्खियां बनते ही करसोग के उच्च अधिकारियों ने सूरत राम के घर की ओर अपना रुख कर लिया है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में सूरत राम को जहां मिट्टी के कमरे से निजात मिलते हुए सुविधाजनक छत का सहारा मिल सकता है वही यह परिवार भी चिंता मुक्त होते हुए अच्छे दिनों की ओर कदम बढ़ा सकता है। गौरतलब है कि उपरोक्त मामला मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ की सुर्खियां बनते ही तहसील कल्याण अधिकारी करसोग भोपाल शर्मा ने शुक्रवार को दुर्गम पिछड़ी पंचायत में स्थित सूरत राम के घर का दौरा किया । तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर गहनता से जानकारी जुटा ली गई है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आगामी सोमवार तक जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने भी इस बारे संबंधित अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांग ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार भी इस मामले पर अवश्य सूरत राम के परिवार को छत का आसरा देने के लिए गंभीरता से आदेश देने वाली है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App