खरगट-गरनोटा के तीन गांव सील

By: Jun 16th, 2020 12:10 am

सिहुंता-भटियात उपमंडल की खरगट व गरनोटा पंचायत के तीन गांवों को उपमंडलीय प्रशासन ने आगामी आदेशों तक सील कर कर पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया है। अब इन गांवों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। इन गांवों में दुकानें भी बंद रहने के साथ वाहन भी नहीं चल पाएंगे। इस अवधि में इन गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा स्वयं की जाएगी। एसडीएम भटियात बच्चन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।  खरगट पंचायत के कल्याणा गांव में गत रोज कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने आया था। दिल्ली से परिवार संग लौटा एक व्यक्ति होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद हालातों की समीक्षा के बाद उपमंडलीय प्रशासन ने खरगट पंचायत के कल्याणा और साथ सटी गरनोटा पंचायत के त्रियू व रियानी गांव को सोमवार को सील कर दिया है। इन गांवों की आवाजाही के रास्तों पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। इन गांवों को आगामी आदेशों तक सील किए जाने की जानकारी सार्वजनिक सूचना के माध्यम से लोगों को दे दी गई है। इन गांवों के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे प्रशासन का व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करें। उधर, एसडीएम भटियात बच्चन सिंह ने बताया कि खरगट व गरनोटा पंचायत के तीन गांवों को एहतियात के तौर पर आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। कोरोना संक्त्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मास्क पहनें। उन्होंने कहा कि सील गांवों में अब आगामी आदेशों तक प्रशासन की लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर- द्धार पर सुनिश्चित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App