कोरोना ने छोटी की अमरनाथ यात्रा, इस बार 21 जुलाई से लेकर तीन अगस्त तक सिर्फ 15 दिन के लिए ही इजाजत

By: Jun 7th, 2020 12:09 am

श्रीनगर-कोरोना महामारी के बीच अमरनाथ यात्रा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया। इस साल यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलेगी। शुक्रवार को यात्रा के लिए प्रथम पूजा आयोजित की जा चुकी है। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार यात्रा की अवधि में कटौती की गई है और सिर्फ 15 दिन की होगी। साधुओं को छोड़कर अन्य तीर्थयात्रियों में 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास कोविड नेगेटिव प्रमाण पत्र होने चाहिए। एसएएसबी के एक अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर में यात्रा शुरू करने की अनुमति देने से पहले उनको वायरस के लिए क्रॉस चेक किया जाएगा। साधुओं को छोड़कर सभी तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। यह भी तय किया गया है कि 15 दिनों के दौरान सुबह और शाम गुफा मंदिर में की जाने वाली आरती का देश भर के भक्तों के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।  अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय मजदूरों की अनुपलब्धता और बेस कैंप से गुफा मंदिर तक ट्रैक बनाए रखने में कठिनाइयों के कारण यात्रा 2020 के लिए गांदरबल जिला में बालटाल बेस कैंप से गुफा तक पहुंचने के लिए हेलिकाप्टर का उपयोग किया जाएगा।  यात्रा 2020 केवल उत्तरी कश्मीर बालटाल मार्ग से होकर निकलेगी। अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष किसी भी तीर्थयात्री को पहलगाम मार्ग के माध्यम से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा 2020 का समापन तीन अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर होगा जिस दिन रक्षा बंधन का त्योहार होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App