लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भारत-चीन शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए तैयार, सैन्य कोर कंमाडरों की बैठक में बनी सहमति

By: Jun 7th, 2020 12:26 pm

नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत एवं चीन की सेनाओं में एक माह से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों के सैन्य कोर कंमाडरों के बीच शनिवार को हुई बैठक में दोनों पक्षों ने इस मुद्दे को विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के आलोक में शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने रविवार को आधिकारिक जानकारी देते हुए यह भी संकेत दिया कि इस मामले के समाधान का फॉर्मूला अभी नहीं बन पाया है और इसके लिए दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत एवं चीन ने हाल के सप्ताहों में सीमावर्ती क्षेत्र में बनी स्थिति के समाधान के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य चैनलों के माध्यम से संवाद बनाए रखा है। शनिवार को लेह स्थित सेना के कोर कमांडर और चीनी सैन्य कमांडर के बीच चुशुल मोल्डो क्षेत्र में एक बैठक हुई जो सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में हुई। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि सीमा पर बनी स्थिति का विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों तथा दोनों देशों के नेतृत्व के बीच सहमति के आधार पर शांतिपूर्ण ढंग से समाधान हो, जिसमें माना गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता भारत एवं चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने माना कि यह भारत एवं चीन के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का वर्ष है, इसलिए इस गतिरोध का शीघ्र समाधान होना, हमारे संबंधों को आगे ले जाने में योगदान देगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसी भावना के अनुरूप दोनों पक्ष सैन्य एवं कूटनीतिक स्तर पर इस स्थिति के समाधान और सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संपर्क बनाए रखेंगे। लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंद्र सिंह के नेतृत्व में गए इस शिष्टमंडल में सेना के करीब 10 अधिकारी थे। चीन की ओर से दक्षिण शिन्जियांग सैन्य डिविजन कोर के कमांडर मेजर जनरल लियु लिन ने चीनी शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। बैठक दोनों पक्षों के बीच अपराह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई और देर शाम तक चली। इसके बाद भारतीय शिष्टमंडल रात में लेह लौटा और सरकार के शीर्ष नेतृत्व को इस बातचीत से अवगत कराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App