लहसुन के दाम 100 के पार, किसान मालामाल

 सोलन मंडी में सोमवार को 115 रुपए तक बिका लहसुन, रोजाना 15 टन लहसुन पहुंच रहा मंडी

सोलन- कोविड-19 के बीच लहसुन ने भी अब रफ्तार पकड़ ली है। धीरे-धीरे लहसुन के भाव बढ़ने लगे हैं। सोमवार को सोलन सब्जी मंडी में पहली बार सौ रुपए के पार लहसुन के दाम चले गए। वैश्विक महामारी के बीच लहसुन उत्पादकों के लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली है। इससे जहां किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी वहीं दूसरी ओर हिमाचल लहसुन की धाक इस वर्ष भी कायम है।  हालांकि दस दिन पूर्व तक लहसुन के अधिकतम दाम 60 और 75 रुपए के बीच कायम थे, लेकिन एकाएक ही लहसुन के दाम में तेजी आ गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी लहसुन के दाम और बढ़ेंगे, जिसका सीधे तौर पर किसानों को लाभ होगा।  भले ही इस वर्ष विदेशों में लहसुन का निर्यात नहीं हो सका है। बावजूद इसके अब किसानों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। शुरूआती दौर में 10 टन लहसुन नेपाल जरूर भेजा गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते दोबारा नहीं भेजा जा सका। इसी तरह पहली बार लद्दाख भेजा गया 20 टन लहसुन भी सीजन की आखिरी सप्लाई हो गई। हालात ऐसे बने की लद्दाख भी लहसुन नहीं भेजा गया, इस कारण किसानों को थोड़ी बहुत चिंता जरूर होने लगी थी। अब ताजा स्थिति यह है कि रोजाना 15 टन तक लहसुन सोलन मंडी में पहुंच रहा है और इसकी खपत देश एवं प्रदेश की मंडियों में ही हो रही है। सर्वाधिक तौर पर लहसुन इस समय तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के लिए सप्लाई किया जा रहा है। लहसुन के बढ़ रहे दाम के बारे में जब आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मनुष्य की आंतरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए लहसुन को सबसे महत्त्वपूर्ण माना गया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से लोगों ने लहसुन का सेवन ज्यादा करना आरंभ कर दिया है और मंडियों में खपत भी अधिक हो रही है। ्रबता दें कि सोलन मंडी में इन दिनों सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों के अलावा शिमला जिला के मध्यम एवं ऊपरी जिला के किसान लहसुन लेकर सोलन पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ सोलन जिला का टमाटर भी अब सोलन मंडी में पहुंचना आरंभ हो चुका है। हिमसोना किस्म का यह टमाटर इन दिनों मंडी में 300 से लेकर 350 रुपए प्रतिके्रट के भाव से बिक रहा है।  कृषि उपज मंडी समिति सोलन के सचिव डा. रविंद्र शर्मा का कहना है कि बढि़या लहुसन के दाम अब सौ रुपए से पार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में लहसुन के दाम और बढ़ने की संभावना है।