मास्क बना रहा बीमार

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

हर समय मास्क पहनने से लोग हो रहे हाइपरकेपनिया के शिकार

शिमला – कोविड -19 के संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों हर कोई मास्क पहन रहा है। ज्यादा देर तक मुंह पर मास्क लगाए रखने से लोग हाइपरकेपनिया का शिकार हो सकते हैं। कोरोना की इस महामारी में मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन यह नहीं कि लोग हमेशा मुंह पर मास्क ही पहने रहें। शिमला आईजीएमसी अस्पताल में भी इस तरह के कुछ मामले सामने आ रहे हैं। जिन्हें मास्क लगाने से कुछ एक  दिक्कतें आ रही है। खास तौर पर लोगों के सिर में दर्द अधिक देखी जा रही हैं। इस महामारी से बचने के लिए हाथों को साफ रखना और मास्क पहने के निर्देश सरकार भी दे रही है। लेकिन मुंह पर ज्यादा देर तक मास्क पहने रहने से लोगों में अब तरह-तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं। डाक्टरों के अनुसार, जांच में यह सामने आया कि ज्यादा देर तक मुंह पर मास्क पहनने से लोगों को ऐसी समस्याएं हो रही हैं। डा. राहुल गुप्ता का कहना है कि ज्यादा देर तक मुंह पर मास्क लगाए रखना गलत है। कोरोना की इस महामारी को देखते हुए मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और यह बेहद जरूरी है। लेकिन लोगों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि जब वह घर के अंदर हैं, तो अपने मुंह पर मास्क न लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर ऑफिस या सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हैं, तो मास्क हर हाल में पहनें, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि अगर लगातार एक घंटे से अधिक देर तक मुंह पर मास्क न लगाएं। थोड़ी देर के लिए यानी 15 से 20 मिनट मुंह से मास्क हटाकर अकेले में खुले में सांस लें।

क्या होता है हाइपरकेपनिया

डाक्टरों के अनुसार, मास्क पहनने से मुंह और नाक से छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड दोबारा से मुंह और नाक के जरिए फेफड़ों तक जाती है। ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाइऑक्साइड दोबारा शरीर में जाने से लोगों को यह समस्या होती है। इससे लोगों को सांस और हृदय संबंधित समस्या होती है। इसे हाइपरकेपनिया कहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App