मंडी में 13 ठीक, सात पॉजिटिव

कैंसर पीडि़त व्यक्ति की मौत, नेगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट

मंडी- मंडी शहर के जेल रोड से कैंसर पीडि़त एक व्यक्ति की गुरुवार रात नेरचौक मेडिकल कालेज में मौत हो गई, उसका पीजीआई चंडीगढ़ से उपचार चल रहा था। बुखार खांसी की शिकायत होने पर उसे दो दिन पहले नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कोविड जांच के लिए उक्त व्यक्ति का सैंपल लिया गया था। इसमें उक्त व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। मेडिकल कालेज ने परिजनों को गुरुवार रात्रि शव सौंप दिया। इसके अलावा नाचन हलके के झुंग्गी के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। युवक दिल्ली से वापस आया था। संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रहने के बाद उसे घर भेजा गया था। दो दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती किया था। इसके अलावा जोगिंद्रनगर का एक सैनिक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जबकि दो युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई गई है। उक्त समस्त लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है, जिन्हें अपने घरों में होम क्वारटाइन रखना होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को मंडी शहर में मुंबई से कुछ लोगों के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। समस्त रिपोर्ट के साथ मंडी जिला को बड़ी राहत मिली है। मंडी जिला के समस्त मामलों को मिलाकर अभी तक कुल 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस के सात मामले अभी भी एक्टिव चल रहे हैं। अभी तक मेडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण के 25 मामले आए थे। इनमें 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक महिला की मौत हुई है। कांगड़ा का 74 वर्षीय किडनी रोगी ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस बारे में सीएमओ डा. जीवानंद चौहान का कहना है कि कैंसर पीडि़त एक व्यक्ति की गुरुवार रात नेरचौक मेडिकल कालेज में मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी जिला में 13 लोग ठीक हो चुके हैं। कुछ लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी।