मंडी शहर के बाजार सुनसान

कोरोना के खौफ के चलते खरीददारी को नहीं आ रहे लोग, व्यापारियों को भारी नुकसान

मंडी – हिमाचल प्रदेश के व्यापारी वर्ग ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना लॉकडाउन के आदेशों का पालन सशर्त किया और अपने व्यापारिक संस्थान लगभग दो महीने तक तालाबंदी में घर बैठक कर गुजारे। वहीं, आज भी व्यापारिक संस्थान अनलॉकडाउन के चलते खुल तो गए हैं। निजी व सरकारी यातायात सुविधा न मिलने के कारण जनता को बाजारों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जहां तक व्यापारी वर्ग आज भी दुकानों के किराए, बिजली-पानी के बिल, जीएसटी टैक्स, आयकर रिर्टन, बीमा किस्तों व कर्मचारियों की मासिक वेतन को भरने के लिए यथासंभव मजबूर हैं। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने अभी तक व्यापारी वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कोई भी कारगर नीति की घोषणा नहीं की है, जिससे व्यापारी वर्ग को सीधे तौर पर राहत मिले। इंदिरा मार्केट कमेटी के प्रधान व सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार को मांग की है कि राजकीय सहयोग न मिलने से व्यापारी वर्ग काफी परेशान हैं।