मिशन फतेह के तहत किया जाएगा 961 गांवों का विकास, 150 करोड़ रुपए होंगे खर्च

By: Jun 5th, 2020 6:36 pm

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार मिशन फतेह अभियान के तहत पहले चरण में 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के बाद जल्द ही स्मार्ट ग्राम अभियान के दूसरे चरण में जिला के 961 गांवों के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को शुरू करेगी। जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पोस्ट लॉकडाउन अवधि में ग्रामीण आबादी को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने जिला के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एक व्यापक योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह गांवों के विकास को गति देने और गांव में रहने वाले लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की एक पथप्रदर्शक पहल है। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला के 961 गांवों के लिए विकास कार्यों की पहचान की गई है, जिन्हें वित्त आयोगए ग्रामीण विकास निधि और अन्य से प्राप्त धनराशि से निष्पादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विकास परियोजनाओं के सुचारू और कुशल क्रियान्वयन के लिए एक विस्तृत तंत्र तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि चिह्नित विकास कार्यों के प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजे गए हैं और इन विकास कार्यों को शुरू करने के लिए जल्द ही धनराशि जारी की जाएगी। इस बीच अतिरिक्त उपायुक्त श्री विश्वेश सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कार्य के दोषपूर्ण निष्पादन की निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर ब्लॉक के 69 गांवों में, नकोदर ब्लॉक के 69, फिल्लौर ब्लॉक के 98, रुरका कलां ब्लॉक के 65, भोगपुर ब्लॉक के 95, नूरमहल ब्लॉक के 78, मेहतपुर ब्लॉक के 46ए जालंधर पूर्वी ब्लॉक में 178, शाहकोट ब्लॉक के 74, लोहियन खासा ब्लॉक के 61 और जालंधर पश्चिम ब्लॉक के 128 गांवों में विकास कार्य किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App