नाखून चबाना और घर का सामान आर्डर भूलना भारतीय विस्फोटक हिटमैन रोहित शर्मा की दो बुरी आदतें

By: Jun 7th, 2020 3:11 pm

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक घर पर रहने को मजबूर क्रिकेटरों के बारे में तमाम बातें पता चल रही हैं। इस क्रम में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी दो आदतों का पता चला है। इसका खुलासा टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल ने रितिका सजदेह से मिली जानकारी के बाद किया। शो के दौरान होस्ट मयंक ने जब उनसे जवाब मांगा तो उन्होंने सफाई देते हुए दोनों बुरी आदतों को छोडऩे का वादा किया। चैट में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन भी शामिल थे। मयंक ने हिटमैन से पूछा कि आपकी वाइफ रितिका सजदेह को लॉकडाउन के दौरान आपकी एक आदत के बारे में पता चला है। उनकी शिकायत है कि वह जब भी आपसे कुछ कहती हैं तो ऐसा लगता है कि आप उन्हें सुन रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आप कुछ और ही सोच रहे होते हैं। इस पर शिखर भी मजे लेते हुए कहते हैं, लेकिन उनका दिमाग तो बंद है। रितिका मुझे सुबह बताती हैं यह सामान खत्म हो गया है, वह सामान खत्म हो गया है। मैं कहता ठीक है मंगवा देता हूं। रितिका को लगता है कि मैंने मंगवा दिए होंगे। शाम को जब रितिक ऑर्डर के बारे में पूछती हैं तो मैं उनसे फिर वापस पूछता हूं कि क्या ऑर्डर करना था। मयंक का एक और सवाल रोहित की आदत से था, जिसने रितिका को परेशान कर रखा है। मयंक सवाल दागते हैं. क्या आपको नाखून चबाने की बुरी आदत है। रोहित इस सवाल का भी हां में जवाब देते हैं। वह कहते हैं. हां, यह आदत बचपन की है। हालांकि मैंने काफी कंट्रोल पा लिया है, लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ दूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App