पानी की बूंद-बूंद को तरसे कुटानोवासी

रिकांगपिओ-जिला किन्नौर के उरनी पंचायत क्षेत्र के कुटानोवासी पिछले कई वर्षों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। कुटानो उरनी पंचायत का हिस्सा है जो गांव से कुछ दूरी पर है। हालांकि जल शक्ति विभाग ने कई वर्ष पहले कुटानो के ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए आधा इंच का पाइप लाइन तो बिछाया लेकिन बीते लंबे अरसे से इस लाइन में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। मजबूरन ग्रामीणों को पेयजल के लिए कई मीटर दूर जाना पड़ रहा है। ग्रामीण हुकुम सुख, गुरु चंद, लच्छी देवी,मीना कुमारी,रंजीता आदि ने बताया कि  कुटानो वासी का नल वर्षों से सूखा पड़ा है। पानी के लिए उन्हें बहुत दूर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों को इस बारे कई बार लिखित व मौखिक रूप से बता चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके है। ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से मांग किया कि उन के समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति हो सके। इस मामले पर जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता नीतीश शर्मा ने कहा कि कुटानो के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया है । जल्द नई लाइन बिछाई जाएगी।