पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले, सौरभ गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बने तो मुझे मिलेगा न्याय

By: Jun 8th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की है। लेग स्पिनर कनेरिया वर्तमान में एक इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध की सजा काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर गांगुली आईसीसी प्रमुख बनते हैं तो वह आईसीसी से फिर से अपील करेंगे और उन्हें यकीन है कि उन्हें न्याय मिलेगा। कनेरिया ने यह बात एक भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। उनसे पूछा गया कि क्या वह आईसीसी से अपने बैन के खिलाफ अपील करेंगे। इसके जवाब में कनेरिया ने कहा कि हां अगर गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो अपील करूंगा और मुझे यकीन है कि आईसीसी मेरी हर तरह से मदद करेगा। पाकिस्तान के लिए 261 टेस्ट विकेट लेने वाले कनेरिया से बेहतर सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के आंकड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App