पांच जुलाई तक गर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई संभावना, बरसेगा अंबर

By: Jun 30th, 2020 12:06 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में अभी अंबर पांच जुलाई तक सताने वाला है। राज्य में आगामी हफ्ते तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो आगामी इस हफ्ते राज्य में बारिश से राहत नहीं मिलेगी। गर्जन के साथ राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेकों स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा तथा अधिकतम तापमान सामान्य रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो गत 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश नुरपूर में 43 मिलीमीटर हुई है, वहीं उसके बाद सुजानपुर में 27 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। शिमला जिला में पांच मिलीमीटर बारिश सबसे कम रिकार्ड की गई है। फिलहाल अगर बात करें, तो सोमवार को शिमला सहित राज्य के दूसरे जिले में पूरा दिन बादल व धूप के  बीच लुक्का-छुप्पी का खेल जारी रहा। शिमला का भी यही हाल था। कभी का गर्मी का एहसास तो कभी ठंडी -ठंडी हवाओं के बीच एक अलग से सुकून मिल रहा था। फिलहाल मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच जुलाई तक प्रदेश में मौसम के तेवर ऐसे ही रहने का अंदेशा जताया है। अधिकतम तापमान की बात करें, तो शिमला में 25.1, सुदंरनगर में 29.5, भुंतर 27.6, कल्पा 25.0, धर्मशाला 30.2, ऊना 36.2, नाहन 32.8, सोलन 33.0, कांगड़ा 32.6, बिलासपूर, 37.5, हमीरपुर 37.2, चंबा में 28.1, डलहौजी 22.3, केलांग में 17.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App