पंजाब में 54 नए मामले, राज्य में संक्रमितों का तादाद 2515, मौत का आंकड़ा 50

By: Jun 7th, 2020 12:06 am

अमृतसर, पठानकोट। पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 54 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों का तादाद 2515 पहुंच गई। राज्य में अभी भी 373 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई, इससे प्रदेश में मौत का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि शनिवार को 23 और मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए। पंजाब में अब तक 2092 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। मंगलवार को पठानकोट में पांच, लुधियाना में 10, अमृतसर में 26, एसबीएस नगर में एक, मोगा में एक, फरीदकोट में दो, फतेहगढ़ साहिब में चार व मनसा में एक, फाजिल्का में एक, बठिंडा में एक, बरनाला में एक नया मामला सामने आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App