पौने आठ करोड़ के चेक बांटे

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

140 भू-मालिकों को मिला दशकों बाद मुआवजा, विधायक ने बांटी सौगात

सुंदरनगर – सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर में सर्कुलर रोड बोहट में गई जमीन के 140 भू-मालिकों को विधायक द्वारा 7,64,72,612 रुपए का मुआवजा दिलवाया गया। यह मामला दशकों से लंबित पड़ा हुआ था। भू-मालिकों ने मुआवजा मिलने पर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, भू-अधिग्रहण अधिकारी जसपाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया, वहीं दूसरी ओर चालक परिचालक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रधान उमेश  शर्मा पुत्र केशव शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11,000 रुपए का चेक अपनी ओर से व्यक्तिगत रूप से विधायक को भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार इस वैश्विक कोरोना महामारी में बेहतरीन कार्य किए हैं। चाहे बात प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की हो या फिर बाहर से आने वाले हिमाचलियों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में ठहरने की बात हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में देश व प्रदेश में कोई भी बाजूद नहीं है। कांग्रेस पार्टी एक बिखरे हुए पन्नों की तरह है और कांग्रेस के नेता हताशा होकर झूठी ब्यानबाजी करने में जुटे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App