फेसबुक पर छाए गंगा राम जी

By: Jun 13th, 2020 12:20 am

टाइमलाइन पर छाए ’दिल ने फिर याद किया’ उपन्यास के किस्से

मंडी – गर्मी के दिनों में दुकान के बाहर सोए एक व्यक्ति को चारपाई समेत उठाकर श्मशान की ओर ले जाना लडक़पन की शरारत है। जिसे अपने यार दोस्तों के साथ मस्तमौला स्वभाव का कलमकार डा. गंगाराम राजी ही कर सकता है। हर किसी का बचपन शरारतों से भरा रहता है। इसके कई ऐसे रोचक किस्से होते हैं जिन्हें अगर बुढ़ापे के समय याद किया जाए तो अपने उस पागलपन पर वह व्यक्ति बल्कि उन किस्सों को सुनने वाला हर व्यक्ति भी लोटपोट हुए बिना नहीं होता है। अपने लड़कपन व जवानी के किस्सों को उपन्यासकार डा. गंगा राम राजी ने दिल ने फिर याद किया नाम से 300 पृष्ठों के आत्म संस्मरण की पुस्तक लिखी है। गंगा राम राजी आजकल हर रविवार को अपनी फेसबुक की टाइमलाइन पर इन किस्सों को लेकर छाए हुए हैं। हजारों की संख्या में उनके अनुयायियों में प्रत्येक एपिसोड के बाद चाहने वालों की संख्या में हर हफ्ते बढ़ोतरी भी हो रही है। इसमें गंगाराम राजी का दिलकश अंदाजे बयां भी दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। जिसे उनके पाठक, मित्रों को  उनके एपिसोड का इंतजार रहता हैं। कई मित्रों का उन्हें फोन आना शुरू हो जाता है कि आगे क्या होने वाला है। डा. गंगाराम राजी का हना है कि दिल ने फिर याद किया लगभग 300 पृष्ठों की पुस्तक 54 खंडों में विभाजित है, जिसमें 26 खंड हास्य व्यंग से संबंधित है और शेष भावुक, दार्शनिक, शिक्षाप्रद रोचक कहानियों से परिपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक मुंबई के हिंदी साहित्य के जाने माने प्रकाशक से प्रकाशित हो रही है। 15 अगस्त तक पाठकों तक पहुंच जाएगी। इससे पहले हर रविवार को गंगा राम राजी के टाइमलाइन पर उनसे मिलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App