प्रांजल-जितेंद्र ने झटका पहला स्थान

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

हिमाचल प्रदेश छात्र संसद द्वारा चलाई गई प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का परिणाम घोषित

शिमला – हिमाचल प्रदेश छात्र संसद ने युवाओं की नेतृत्व शक्ति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को मंच प्रदान करने की और एक पहल की जा रही है। इसी के तहत हिमाचल प्रदेश पिछले सात दिनों से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन पर्यावरण जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर के 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें नौ वर्षीय उम्र से लेकर 55 वर्षीय उम्र तक के प्रतिभागी शामिल थे। जिन्हें निर्णायक मंडल ने दो विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया। जिसमें प्रथम श्रेणी में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और दूसरी श्रेणी में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रखा गया। दोनों श्रेणियों का परिणाम घोषित कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश छात्र संसद के राज्य जनसंपर्क अधिकारी  विचलित अजय ने बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रथम स्थान प्रांजल ठाकुर , द्वितीय हितार्थ कपूर और तृतीय स्थान शिवम सिंह ठाकुर, व आदर्श कटोच ने प्राप्त किया। जबकि 15 वर्ष से अधिक उम्र में जितेंद्र सिंह ने प्रथम, द्वितीय सत्यम शर्मा और जयवंती देवी कुल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त  जानवी , सुभाष  , ज्योतिका शर्मा  , निखिल सूद  तथा विशाल चौधरी  को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राज्य जनसंपर्क अधिकारी विचलित अजय ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और विजेता प्रतिभागियों को फेसबुक के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश छात्र संसद आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे और भविष्य में भी आप सभी हमें इसी प्रकार का सहयोग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App