रावी में अवैध खनन का चोर रास्ता बंद

By: Jun 28th, 2020 12:22 am

चंबा-एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने शनिवार को उदयपुर में रावी नदी से अवैध तरीके से रेत निकालकर चांदी कूटने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इसके तहत गांव के बीचोंबीच से रावी नदी की ओर जाने वाले रास्ते को बैरियर लगाकर बंद कर दिया है। इसके साथ ही अवैध खनन करने वालों को चेतावनी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन अवैध खनन पर पूरा अंकुश रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र से वैध तरीके से खनन करने की व्यवस्था को शुरू करने के मकसद से आगामी मंगलवार को कमेटी इस पूरे स्थल का निरीक्षण भी करेगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर पंचायत द्धारा अनापाि प्रमाण पत्र भी इस संबंध में जारी कर दिया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों, जिनमें श्री लखदाता युवा मंडल के पदाधिकारी भी शामिल थे, ने प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अवैध खनन गतिविधियों से उन्हें जो दिक्कतें आ रही थीं प्रशासन ने तुरंत कदम उठाकर दूर कर दिया। चंबा नगर के साथ लगते उदयपुर क्षेत्र के कुछ लोग अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त विवेक भाटिया से मिले थे। उपायुक्त ने एसडीएम चंबा के अलावा खनन विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था। निर्देशों पर अमल करते हुए चंबा उपमंडल प्रशासन द्वारा रावी नदी के किनारे की तरफ जाने वाले रास्ते को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बैरियर लगाकर बंद कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App