रंगरीक में हवाई पट्टी के निर्माण को देंगे जोर

By: Jun 18th, 2020 12:10 am

केलांग-कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय अपने तीन दिवसीय लाहुल दौरे पर बुधवार को केलांग पहुंचे। इस दौरान कृषि मंत्री घाटी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।  केलांग में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष व कुछ तथाकथित लोग सुमदो-ग्रांफू सड़क को लेकर लोगों को गुमराह कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने सुमदो-ग्रांफू सड़क पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उक्त सड़क के साथ देश में कुल 18 सड़कें एनएच के आधीन गई हंै। उन्होंने बताया कि इस सड़क को बीआरओ से लेकर नेशनल हाई-वे के अधीन किया गया है और नोटिफिकेशन होने के बाद बीआरओ ने बर्फ हटाने का कार्य रोक दिया था। ऐसे में लोक निर्माण विभाग से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कराया है। उन्होंने बताया सुमदो-ग्रांफू सड़क के लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे का सड़क का मापदंड बीआरओ से बहुत अच्छा है। ऐसे में जल्द नेशनल हाई-वे के कार्य के लिए एक अधिशाषी अभियंता व तीन सहायक अभियंता व 12 कनिष्ठ अभियंता बैठेंगे, जो इस सड़क की देखरेख करेंगे। स्पीति के रंगरिक क्षेत्र पर हवाई पट्टी बनने के सवाल पर मार्कंडेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के बिना अनुमति के रंगरीक हवाई पट्टी का शिलान्यास किया था, बिना सर्वे व बजट के प्रावधान के पट्टिका लगा दी, लेकिन आज भारत व  चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिगत स्पीति में हवाई अड्डा बनाना जरूरी है। लाहुल-स्पीति की सीमा चीन से लगती है  अतः आज के हालात व सुरक्षा की दृष्टि से हवाई पट्टी बनना बेहद जरूरी है। इस मामले को जल्द केंद्र सरकार से उठाकर जल्द इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगा। कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय लाहुल घाटी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने पर यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनका स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App