रोड सेफ्टी की दृष्टि से मजबूत बनेगा नालागढ़-स्वारघाट एनएच

By: Jun 21st, 2020 12:20 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल से निकलने वाले एकमात्र नेशनल हाई-वे नालागढ़-स्वारघाट मार्ग अब रोड सेफ्टी की दृष्टि से भी मजबूत बनेगा। जोघों से स्वारघाट तक 17 किलोमीटर मार्ग को भी सुरक्षा के दृष्टिगत इसमें क्रैश बैरियर, डंगे व ड्रेनेज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, वहीं इस मार्ग की टायरिंग भी पुनः की जाएगी। एनएच विभाग के तहत बनने वाले इस मार्ग पर 38 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी जिसके टेंडर अवार्ड हो गए हैं और जल्द युद्धस्तर पर कार्य आरंभ किया जा रहा है। जोघों से लेकर स्वारघाट तक के एनएच मार्ग पर क्रैश बैरियर स्थापित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों व लोगों की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। इसी मार्ग पर डंगों व ड्रेनेज का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि यह मार्ग मजबूत बन सके। जानकारी के अनुसार नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग अब रोड सेफ्टी की दृष्टि से भी चाक चौबंद बनाया जाएगा। इस एनएच मार्ग की दुर्दशा का खामियाजा क्षेत्र के लोग एक दशक से झेल चुके है और आखिरकार नालागढ़ से जोघों तक के एनएच मार्ग को 90 एमएम की डीबीएम और 40 एमएम की बीसी लेयर डालकर पूरी तरह से पक्का बनाया गया है, वहीं ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है।  जोघों से स्वारघाट मार्ग की टायरिंग खस्ताहाल हो चुकी है, जिसके चलते यहां टायरिंग का काम होना है, वहीं पहाड़ी क्षेत्र की सड़क होने के कारण यहां क्रैश बैरियर भी स्थापित होने है। यहां डंगे व ड्रेनेज का काम भी होना है, जिसके चलते एनएच विभाग ने इस 17 किलोमीटर मार्ग को पूरी तरह से चकाचक बनाने और यातायात की दृष्टि से सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करते हुए प्रोपोजल तैयार करके इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया था जहां से इसे मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने इसके टेंडर लगाए और औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद कार्य अवार्ड कर दिया है। इस मार्ग पर क्रैश बेरियर, डंगे व डे्रनेज की व्यवस्था की जाएगी, जिससे जहां सड़क की डयूरेबिलिटी बनी रहे, वहीं वाहन चालकों सहित लोगों की सुरक्षा भी मजबूत बन सके। एनएच विभाग नालागढ़ के एसडीओ कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ स्वारघाट हाई-वे पर जोघों से स्वारघाट तक की 17 किलोमीटर सड़क पर क्रैश बैरियर, डंगे व ड्रेनेज के निर्माण सहित टायरिंग करने के लिए 38 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी जिसके टेंडर अवार्ड हो गए हैं और जल्द ही इसका कार्य युद्धस्तर पर आरंभ किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App