सलापड़ में 24 घंटे नाका

By: Jun 13th, 2020 12:20 am

दिल्ली से टैक्सी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के आने के बाद मंडी प्रशासन गंभीर, ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

डैहर – जि़ला मंडी के कोरोना महामारी कोविड-19 हेतु समर्पित नेरचौक मेडिकल कालेज में नौ मई को मंगलवार शाम को दिल्ली से कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के पत्नी संग एक टैक्सी में पहुंचने के बाद जिला प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों की महामारी से बचाव व सुरक्षा हेतु  एहतिहातन तौर पर जिला मंडी के प्रवेश द्वार सलापड़ में 24 घंटों का पुलिस नाका लगा दिया गया है। इससे पूर्व महामारी के मध्य लगाए गए लॉकडाउनों के मध्य जिला प्रशासन द्वारा जिला मंडी के प्रवेश द्वार सलापड़ में कोविड-19 सहायता कक्ष स्थापित किया गया था, जिसे इस घटना के मात्र आठ दिन पूर्व पहली जून को सुबह आठ बजे ही बंद किया गया था। मंगलवार को दिल्ली से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पत्नी संग टैक्सी में पहुंचने के बाद बुधवार से ही जिला प्रशासन द्वारा जिला के प्रवेश द्वार पर 24 घंटों का पुलिस जांच व निगरानी नाका स्थापित किया गया है, जहां पर आधा दर्जन के करीब पुलिस जवान दिन-रात बाहरी राज्यों से आने वाले समस्त वाहनों की जांच, पास व जानकारी दर्ज कर रिकॉर्ड रखा जा रहा है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान  ने जिला मंडी के प्रवेशद्वार सलापड़ में पुलिस नाका लगाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों व लोगों की जांच व रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है, ताकि कोई  कोरोना रेड जोन से आने वाला  कोई संक्रमित व्यक्ति जिला में प्रवेश न कर सके। ‘दिव्य हिमाचल’ टीवी ने उठाया था नाका हटाने का मामला हिमाचल प्रदेश के अग्रिणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ टीवी ने मंगलवार को दिल्ली से नेरचौक मेडिकल कालेज पहुंचे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लेकर चलाए गए लाइव में जिला मंडी के प्रवेश द्वार सलापड़ से निगरानी नाका हटाए जाने को लेकर मामला प्राथमिकता के आधार पर उठाया था, जिसके जिला बाद प्रशासन द्वारा सलापड़ पुलिस नाके को एक बार फिर सेवा में लाते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व लोगों की निगरानी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App