सनराइज स्कूल के छात्र चमके

मंडी –सनराइज पब्लिक स्कूल लोअर भांबला की छात्राओं ने एक बार फिर  बाजी मारी है। स्कूल के 38 बच्चों ने फर्स्ट पॉजिशन हासिल की है। स्कूल में तबस्सुम 677 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, पलक चड्डा 665 अंक लेकर दूसरे स्थान और अंशिका राज 661 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा संगीता 660, रितिका ठाकुर 647, पलक 644, शरगम 643, पलक ठाकुर 637, कृतिका 626, अंजलि 626, ऋषिका 626, अनमोल 621, अंकिता ठाकुर 620, अदिति गौतम 616, अभिनव कानव 613, पलक शर्मा 611 अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन वर्मा व उपप्रधानाचार्य जोगिंद्र पाल ने बच्चों को बधाई दी है।

बीएसएनएल सेवाओं की गुणवत्ता जांची

जोगिंद्रनगर । भारत संचार निगम लिमिटेड जोगिंद्रनगर के उपमंडल अधिकारी राजेश ठाकुर तथा कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी सुनील कुमार ने गत बुधवार को चौहारघाटी के तहत टिक्कन, बरोट और लोहारड़ी क्षेत्रों का दौरा किया। बीएसएनएल की सेवाओं की गुणवत्ता की जांच करने और उनमें आवश्यक सुधार लाने हेतु नई संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्य से किए गए दौरे के दौरान  बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं और सस्ते टैरिफ  प्लांस की जानकारी भी दी। राजेश ठाकुर ने बताया कि  इस दौरान लोगों को बीएसएनएल नेटवर्क पर वीडियो का डैमो भी दिया गया ।