सरानाहुली मेले में गए तो खैर नहीं

प्रशासन ने जारी किए फरमान; पुलिस प्रशासन ने लोगों को रोकने के लिए कसी कमर, चारों ओर लगाए नाके

गोहर – कोरोना वायास के मद्देनजर शनिवार (13 जून) से आयोजित होने वाला श्रीदेव कमरूनाग का दो दिवसीय सरानाहुली मेला इस बार नहीं होगा। प्रशासन द्वारा जारी किए गए फरमान को अमलीजामा पहनाते हुए गोहर पुलिस ने लोगों को रोकने हेतू दो दिन पूर्व ही कमर कस ली है। थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार व रविवार को होने वाले इस दो दिवसीय सरानाहुली मेले में लोगों को रोकने हेतू पुलिस ने बाढू, मंडोगलू, शाला, तुन्ना, धंग्यारा, देवीदहड़ व जहल तक नाके लगा दिए हैं। इसके बावजूद यदि किसी व्यक्ति ने अन्य रास्तों से कमरूनाग मंदिर तक पहुंचने का प्रयास किया तो उससे पहले भी पुलिस ने चारों ओर नाके लगा दिए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति वहां तक न पंहुच सके। सूरम सिंह ने गोहर क्षेत्र सहित अन्य जगहों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपिल की है कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवायजरी की पालना करते हुए यहां प्रवेश न करें। यदि इसके बावजूद किसी व्यक्ति ने इन आदेशों का पालन नहीं किया तो पुलिस उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें गर्मी से राहत पाने हेतु मंडी जिला समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के कई लोग कोरोना महामारी के चलते भी कमरूनाग की ओर रुख कर रहे हैं। भले ही समीपवर्ती पंचायतों व देवता कमेटी ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार लोगों की भीड़ रोकने हेतु यहां की संपर्क सड़कों में बैरियर स्थापित कर लिए थे, लेकिन लोगों ने इसके विपरित स्थापित किए गए बैरियरों के पास अपने वाहन खड़ा करके मंदिर तक पैदल ही सफर करना शुरू कर दिया है। जिस पर पूर्णतयः लगाम कसने के लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है।

कोरोना से डरें नहीं, नियमों का पालन करें

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर उपमंडल की मैनभरोला पंचायत के गदियाड़ा गांव में रविवार को कोरोना पॉजिटिव आने वाले युवक ने वीडियो वायरल कर लोगों को सरकार के नियमों का पालन कर घर पर रहने और सुरक्षित रहने का आहवाहन किया है। वायरल वीडियो में  भरोला पंचायत के गदयारा गांव के 28 वर्षीय युवक ने कहा है कि 30 मई को गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से हवाई जहाज से गगल एयरपोर्ट पहुंचा वहां से टैक्सी के माध्यम से अपने गांव गदियाड़ा पहुंचा जहां खुद को क्वारंटाइन किया और अपने परिवार से अलग रहकर अपने आशा वर्कर के संपर्क में रहे। टेस्ट लेने पर रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई और प्रशासन ने उसे उपचार हेतु मंडी भेजा जहां तैनात स्टाफ  व डाक्टरों द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। युवक ने लोगों से अपील की की कोरोना जैसी बीमारी से पार पाने के लिए नयमों का पालन करें व इससे कतई न डरें।