सीएम को सुनाएंगे टमाटर उत्पादकों का दुखड़ा

नेरचौक –बल्ह में टमाटर की फसल को लेकर संकट में फंसे किसानों की हालत पर चर्चा करने के लिए बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की बैठक जोगिंद्र वालिया की अध्यक्षता में कंसा चौक में हुई। बैठक में तय किया गया कि बल्ह में टमाटर उत्पादकों की समस्याओं को लेकर 15 जून को एसडीएम बल्ह के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा जाएगा। संघर्ष समिति के सचिव नंदलाल वर्मा ने कहा कि इस बार बल्ह के टमाटर उत्पादक टमाटर में लगी ब्लाइट की बीमारी और टमाटर की खरीद के लिए बाहर से व्यापारी न आने के कारण बुरी तरह से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर की फसल का बड़ा हिस्सा ब्लाइट बीमारी से तबाह हो चुका है और अब जबकि टमाटर तैयार हो रहा है तो व्यापारी टमाटर खरीदने के लिए नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संघर्ष समिति ने फैसला लिया कि 15 जून को साढ़े बारह बजे किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बल्ह के टमाटर उत्पादकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा और मांग करेगा कि ब्लाइट बीमारी से हुए नुकसान का आकलन करके सभी किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की जाएगी कि एचपीएमसी द्वारा टमाटर की खरीद की जाए और टमाटर का समर्थन मूल्य भी घोषित किया जाए। नंद लाल वर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की जाएगी कि बल्ह में व्यापारियों को भी बुलाया जाए और विभिन्न जगहों पर अस्थायी सब्जी मंडियों का गठन किया जाए, क्योंकि बल्ह सोलन जिला के बाद सबसे ज्यादा टमाटर उत्पादन करता है। बैठक में किसान सभा के अध्यक्ष परस राम, हरिराम, गुलाम रसूल, लाल सिंह, भवानी सिंह, प्रेमदास, पुन्नू राम, रामलाल और रोशन आदि किसान मौजूद रहे।