शिक्षा प्रणाली पर फैसला आज या कल, सरकार स्कूल-कालेज खोलने से लेकर एचपीयू परीक्षा पर ले सकती है फैसला

By: Jun 30th, 2020 12:05 am

सरकार स्कूल-कालेज खोलने से लेकर एचपीयू परीक्षा पर ले सकती है फैसला

शिमला  – हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली के लिए मंगलवार और बुधवार काफी महत्त्वपूर्ण रहने वाला है। अनलॉक-1 का पहला चरण खत्म होने के बाद सरकार शैक्षणिक संस्थानों के खोलने पर कोई फैसला ले सकती है। वहीं लाखों छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को भी सरकार के फैसले का इंतजार है। हालांकि अभी सरकार व विभाग ने क्या योजना शिक्षा को लेकर तैयार की है, इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। दरअसल कालेज व एचपीयू की सभी फाइनल परीक्षाएं अभी नहीं हो पाई हैं। ऐसे में बड़े स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को इंतजार है कि प्रदेश सरकार फाइनल परीक्षाओं को लेकर कोई अंतिम फैसला अपना सुनाएं। हालांकि एचपीयू की ओर से कालेज परीक्षाओं को लेकर पहले से ही टेंटेटीव डेटशीट जारी कर दी है। 16 जुलाई से कालेज परीक्षाओं को करवाने का फैसला एचपीयू की ओर से लिया गया था। ऐसे में यह भी अहम रहेगा कि अनलॉक-2 में शिक्षा व्यवस्था पर सरकार क्या निर्णय लेती है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रालय से भी मंगलवार को शिक्षण संस्थानों को खोलने पर कोई फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी सरकार यह भी विचार कर रही है कि 12 जुलाई तक स्कूल व कालेजों अवकाश कर दिया जाए। दरअसल अभी सरकारी स्कूलों में साल में होने वाली 52 छुट्टियों में से सात दिन बच्चे हैं, ऐसे में अभी 45 छुट्टियां स्कूलों ने पूरी कर दी हैं। साथ ही अगर कालेजों कि बात करें, तो वहां पर भी 63 में से 45 छुट्टियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार के पास कालेजों में भी 18 छुट्टियां बची हैं। यही वजह है कि सरकार अंदरखाते में यह भी विचार कर रही है कि स्कूल-कालेज की बची छुट्टियों को भी इस लॉकडाउन में पूरा कर लिया जाए। फिलहाल इस पर भी केंद्रीय मंत्रालय से होने वाली बैठक का ही इंतजार किया जा रहा है। 30 जून को अंतिम फैसला शिक्षा व्यवस्था को लेकर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अगर सरकार को छुट्टियां आगे बढ़ानी पड़ीं, तो उसके बाद स्कूल-कालेजों में शैक्षणिक सत्र पूरा करने के लिए सेकेंड सेटरडे को भी अर्जेस्ट किया जाएगा। यानी कि एक बार कक्षाएं स्कूलों में हुईं, तो अवकाश कम कर दिए जाएंगे। यहां तक कि त्योहारों में होने वाले अवकाश भी सरकार रद्द कर सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App