शिमला की दुकानों में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By: Jun 7th, 2020 12:20 am

शिमला – शहर का लोअर बाजार लंबे समय बाद दोनों तरफ की दुकानों के अब खोली जा रही है। ऐसे में दुकानों के बाहर अब ग्राहक भी नजर आने लगे है। वहीं शिमला के कई कारोबारियों को काफी राहत भी मिल रही है। इन दिनों शिमला के बाजारों में खरीददारी के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह पुलिस के कर्मी तैनात किए गए है। उन्हें भी बाजारों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने में दिक्कतें आ रही है। इसका एक कारण यह है कि शिमला के बाजारों में जिस तरह से वन वे किया गया है। उसी के आधार पर लोगों को एक साइड से जाने व आने दिया जा रहा है। इसके लिए शिमला के माल रोड पर जाने के लिए जो बाजार से छोटी गलियां निकलती है। वहां से लोगों को जाने दिया जा रहा है। यहां पुलिस को यह दिक्कतें आ रही है कि अधिक तर जो बुजुर्ग लोग है उन्हें सिढि़यां चढ़ने में दिक्कतें आ रही है। साथ ही चढ़ाई चढ़ने में भी दिक्कतें आ रही है। उन लोगों का कहना है कि हमे सिधे रास्ते से जाने दो ताकि उन्हें चढ़ाई न चढ़नी पड़े। लेकिन पुलिस के कर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन शिमला में अभी भी यह देखने में आ रहा है कि लोग सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं। बाजारों में खरीददारी करते सयम भीड़-भाड़ कर रहें है। जो कि बिलकुल गलत है ऐेसे में जरूरत है कि लोग जागरूक हो। हालांकि सरकार और पुलिस कर्मी लोगों को बार-बार यह निर्देश जारी कर रहें है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें। इसके अलावा अब शिमला के बाजार में तहजाबारियों ने भी बैठना शुरू कर दिया है।  इससे बाजार ओर संकरा दिखने लगा है। सामान्य दिन के मुकाबले शनिवार को लोगों की संख्या काफी थी, बावजूद इसके भीड़ दिखती है। कारोबारियों ने दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के बोर्ड लगा रखे हैं, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं। जिला प्रशासन ने पूरे बाजार को वन वे कर रखा है। प्रशासन का ये फैसला कारोबारियों को अखर रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी बनाने में फार्मूला कामयाब है। सब्जी मंडी में भीड़ पहले के मुकाबले ज्यादा है, यहां भी वन वे करने से शारीरिक दूरी कुछ हद तक दिखती है। प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस ने बाजार में पहरा लगा रखा है। पुलिस लोगों को समझा रही है। इससे कुछ राहत हैं, लेकिन क्या पुलिस का पहरे में लंबे समय तक बाजार में शारीरिक दूरी बनाई जा सकेगी। वन वे के तहत एक बार जहां से अंदर बाजार की तरफ गए तो दोबारा वहां से बाहर पुलिस के लोग आगे नहीं जाने दे रहे हैं। एक बार आगे जाकर वापस लौटने की मंजूरी नहीं हैं। ग्राहकों को परेशानी हो रही है। बस अड्डे पर भी ऐसे ही हालत दिख रहे हैं। वहां पर अधिकारी खुद सवारियों की संख्या पर ध्यान दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App