सोलन से जांच को भेजे 324 कोविड सैंपल

By: Jun 21st, 2020 12:20 am

सोलन – सोलन जिला से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 324 व्यक्तियों के रक्त नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 324 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 52, नागरिक अस्पताल बद्दी से 69, ईएसआई काठा से 35, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 57, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 22, ईएसआई परवाणू से 18, नागरिक अस्पताल अर्की से 40, नागरिक अस्पताल कंडाघाट से 10 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी से 21 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को भेजे गए 289 सैंपल की रिपोर्ट अभी शेष है।  जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारनटाइन संबंधी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App